आज भी (Aaj Bhi) – Vishal Mishra Romantic Sad Song Lyrics

Song: Aaj Bhi 

Singer: Vishal Mishra 

Lyrics: Vishal Mishra, Kaushal Kishore, Yash Anand Music: Vishal Mishra 

Director: Gurmmeet Singh 

Music Label: Universal Music India

Aaj Bhi Song Lyrics -

ना दर्द है 

ना ग़म तेरे 

ना इश्क़ है ना तेरी 

वो चाहतें 


हाँ खुश हूँ मैं.. तेरे बिना 

ना मुझमें बची कहीं.. तेरी आदतें 


है फिर क्यूँ आँखों में नमी 

क्यूँ मैं रोता हूँ आज भी 

क्या खलती तेरी है कमी 

क्यूँ मैं रोता हूँ आज भी 


है फिर क्यूँ आँखों में नमी 

क्यूँ मैं रोता हूँ आज भी 

क्या खलती तेरी है कमी.. 



तुमने कहा था साथ जियेंगे 

होंगे जुदा ना हम कभी 

हाथ यह थामे चलती रहूँगी 

वक़्त ये ले जाए कहीं 


तुमने कहा था साथ जियेंगे 

होंगे जुदा ना हम कभी 

हाथ यह थामे चलती रहूँगी 


झूठी है ये सारी कसमें 

सारे वादे प्यार के 

दफ़न मैं उनको हूँ कर आया 

जश्न में अपनी हार के 


है फिर क्यूँ आँखों में नमी 

क्यूँ मैं रोता हूँ आज भी 

क्या खलती तेरी है कमी 

क्यूँ मैं रोता हूँ आज भी 



है फिर क्यूँ आँखों में नमी 

क्यूँ मैं रोता हूँ आज भी 

हाँ खलती तेरी है कमी 

जो मैं रोता हूँ आज भी

Post a Comment

0 Comments